Chhaava’ box office collection day 21: छावा फिल्म अब जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वालीं है 14 फरवरी को लॉन्च हुई यह फिल्म लगातार सिनेमाघरों में कमाई कर रही है लगभग इस फिल्म को अब तक 21 दिन हो चुके है , जिसमे यह फिल्म अब लगभग 500 करोड़ रुपए के करीब इसकी कमाई पहुंच चुकी है , उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने मुंबई में लगभग 222 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसके कारण यह फिल्म मुंबई के अंदर पुष्पा 2 के बाद दुसरी फिल्म बन चुकी है ।
Chhaava’ total box office collection
चलिए जानते है की छावा फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है , तो आपको बता दे विक्की कोशल की इस फिल्म ने अब तक 483.53 करोड़ रुपए की कमाई की है यह कमाई पूरे भारत में हुई कमाई है ।

Chhaava’ box office collection day 21
छावा फिल्म को अब तक 21 दिन हो चुके है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है हालांकि इसकी कमाई के अंदर कुछ कमी देखने को मिली है । विक्की कोशल की फिल्म ने chhava ने 21 वे दिन कुल 5.53 करोड़ की कमाई की है जिसे मिलाकर इसकी कुल कमाई 483.53 करोड़ रुपए हो चुकी है।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |