आधार को लेकर भारत सरकार ने नए अपडेट किए क्योंकि कई लोगो।के आधार के फिंगर ना आने की वजह से राशन लेने से वंचित रह जाते है , जिसकी वजह भारत सरकार अब अहम कदम उठाने वाली है जिसके अंदर अब अंगूठे की जरूरत को खत्म करने वाली है ।
क्यों नही आते आधार के फिंगर
आपको बता दे आधार के अंदर कई लोगो के फिंगर ना आने की समस्या रहती है जिसके चलते कई लोग राशन से वंचित रह जाते है क्योंकि गांव के लोग और अन्य लोग जो मेहनत मजदूरी करते अक्सर उनके अंगूठे की रेखाएं मिट जाती है , कई कारणों में तो कमजोरी की वजह से फिंगर की रेखाएं मिट जाती है।
कई लोग तंबाकू का सेवन करते है जिसकी वजह से उनके आधार से फिंगर मैच नही होते है क्योंकि उनकी अंगूठे की रेखाएं मिट जाती है , और जैसा की आपको पता होगा की आधार के अंदर फिंगर मैच फिंगर में उपलब्ध रेखाओं की वजह से होता जिसकी वजह से कई लोग वंचित रह जाते है ।
Also Read – Chhaava’ box office collection day 21: 500 करोड़ के पास पहुंचा रोकड़ा, नही थमी फिल्म की चाल
अब जरूरत नहीं पड़ेगी फिंगर की
अब इस तरह की प्रेषणियो से बचने के लिए सरकार की तरफ से अहम कदम उठाए जा रहे जिसके तहत अब अंगूठे ना आने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है , क्योंकि सरकार अब आंखों के रेटीना के इस्तेमाल से केवाईसी करने वाली है क्योंकि इसके अंदर फिंगर जैसा कोई परेशानी नहीं रहती है , यह सीधा आपकी आंखों को कनेक्ट करता है और केवाईसी हो जाती है ।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |