Goat Farming Loan : भारत सरकार ने कई लोन योजना चलाई है जिसमे से बकरी पालन एक अहम योजना है जिससे गरीब किसान घरेलू व्यवसाय बकरी पालन को बड़ा कर सकते है।यह लोन 3 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का हो सकता है। जिसमे से 25- 30% सब्सिडी भी मिलती है
Goat Farming Loan के बारे मे
- इसके अंदर आपको 3 लाख से 50 लाख रूपए तक मिलता है।
- इसके अंदर 6 से 12% का ब्याज लगता है।
- 20- 25% सब्सिडी sc/St महिलाएं।
- आपको यह लोन बकरिया खरीदने और चारा और रहने की व्यवस्था करने के लिए पैसे दिए जाते ।
Also Read –आधार फिंगर की वजह से नही मिल राशन, टेंशन मत लो अब ऐसे होगी केवाईसी ।
किन लोगो मिलेगा Goat Farming Loan
इसके लिए ध्यान दे की Goat Farming Loan Schemes 2025 अलग अलग योग्यता मांगी गई है जिसे आप निचे देख सकते है।
- आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आप उद्योगपति, डेयरी व्यवसाय से जुड़े हुए या किसान होने चाहिए।
- आपको बकरी पालन व्यवसाय के अंदर अनुभव होना चाहिए।
- अगर आपके पास जमीन नही है तो किराए पर ली गई जमीन का दस्तावेज होना चाहिए।
- आपका सिविल स्कोर 650+ होना चाहिए।
Also Read – PM किसान 20 वी किस्त लेने से पहले करना होगा यह, नही मिलेंगे पैसे, जानें क्या है जरूरी काम
Goat Farming Loan Schemes 2025 के अंदर लोन देने वाली योजनाएं।
यहां पर आपको प्रमुख Goat Farming Loan Schemes 2025 की लिस्ट दी गई है –
- SBI Goat Farming Loan
- NABARD Goat Farming Loan
- PNB Agriculture Loan
- PM Mudra Loan for Goat Farming
- अन्य विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाती है लेकिन आपको उनसे संपर्क करना होगा ।
Bakri Palan Loan के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए
- आपके पास कोई भी पहचान id होनी चाहिए जैसे आधार पेन कार्ड।
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
- आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जैसे , राशन कार्ड , आधार कार्ड।
- एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- भुमि के दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र और ITR या सेलरी की स्लिप।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ।
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप बैंक की वेबसाईट या नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको आपके नजदीकी बैंक जाना होगा ।
- वहा पर आपकी गोट फार्मिंग लोन का फॉर्म भरना होगा तथा उसके साथ ही आपको सभी दस्तावेज उसके अंदर देने होंगे ।
- इसके बाद आपकी पात्रता की जांच होगी और आपको लोन दे दिया जायेगा ।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |