राजस्थान जयपुर : birth certificate download कैसे करे , इसको लेकर कई चिंताए जाहिर की है और कई लोगो को birth certificate download नहीं करना आता है , तो आपको बता दे की हमको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कही भी कभी भी जरुरत पड़ जाती है , इसलिए आपको यह आना चाहिए क्योंकि आप बार बार तो किसी दुकान के चक्कर नहीं लगा सकते क्योंकि आपका समय बहुत महतवपूर्ण है इसलिए आपको इसकी जानकारी होना जरुरी है |
online घर बेठे करे pm किसान kyc , नही होगी तो भूल जावो 20वी क़िस्त
जन्म प्रमाण पत्र{birth certificate} क्यों जरुरी है
जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत हमको हर समय रहती है जब भी हम किसी दस्वेज को बनवाने जाते है तो सबसे पहले जन्म परम पत्र { birth certificate} की जरुरत रहती है |
- आधार कार्ड बनवाते समय
- जन आधार बनवाते समय
- जॉब कार्ड बनवाते समय
- स्कुल में दाखिला लेते समय
- आंगनबाड़ी में
- राशन कार्ड बनवाते समय
birth certificate download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर
- मोजुदा मोबाइल नंबर में संदेस आना चाहिए
PM किसान : 20 क़िस्त के लिए KYC जरुरी , घर बेठे ऐसे करे KYC
birth certificate download कैसे करे
- सबसे पहले आपको https://pehchan.raj.nic.in/pehchan4/Mainpage.aspx पर जाना है

- उसके बाद आपको निचे की तरफ डाउनलोड वाला ओपसन खोलना है
- उसके बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र वाले ओप्सन को चुनना है

- निचे दिए गए कोलम में पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर का चयन करना है \
- उसके बाद जो भी आप्शन आपने चुना है जैसे अगर आपने मोबाइल नंबर का आप्शन चुना है तो मोबाइल नंबर डालना |
- उसके बाद केप्चा कॉड डालना है
- सुबित के ऊपर दबाना है
- निचे दी गई लिस्ट में आपको जिसका जन्म परम पत्र डाउनलोड करना है उसका चयन करे
- get otp पर दबाये
- OTP दर्ज करे
- सबमिट पर दबाये
- उसके बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा
- अगर एक बार में फाइल ओपन नहीं होती है तो आपको दोबारा ऐसे ही करना है |

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |