आधार लोन: हमारे देश में कई ऐसे नौजवान है जो की बिजनेस करना चाहते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण वह बिजनेस की शुरुवात करने में हिचकिचाते है , जिसके परिणाम स्वरूप वह शुरुवात भी नही कर पाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने कई योजनाएं निकाली है जिनमे आप आवेदन करके बिना किसी गारंटी के सब्सिडी के साथ लोन पा सकते है। जिससे आपको एक अच्छी शुरुवात करने में मदद मिलेगी।
कोन कोन योजनाओं से लोन मिलता है।
आपको बता दे भारत सरकार ने इसी कई योजनाओं का उल्लेख किया जिसके अंदर आप आसानी से लोन ले सकते है , तो चलिए जानते है की वह kon konsi योजनाए है ।
Also Read – Goat Farming Loan : बकरी पालन बिजनेस के लिए यहां मिलेगा लोन , ऐसे करे आवेदन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) – MUDRA Loan
यह भारत सरकार द्वारा निकाली गई एक योजना है जिसके अंदर नए उद्योग से लेकर पुराने उद्योग को लोन दिया जाता है । इसके अंदर आपको बिना किसी गारंटी के 50000 से लेकर 1000000 तक का लोन दिया जाता है , इसके लिए आपके छोटा या नया उधोग होना चाहिए । इसे पाने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP Loan)
यह एक बेहतरीन लोन योजना है जिसके अंदर आपको बिना किसी गारंटी के 3 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है , जिसके अंदर फायदे की बात यह है की इस लोन का 35% हिस्सा माफ कर दिया जाता है तथा इस लोन को लेने के लिए आपके नया या छोटा उधोग होना जरूरी है । जिसके बाद आप इस लोन को लेने के लिए SBI, PNB, HDFC, ICICI, Co-operative Bank, Regional Rural Bank (RRB) के अंदर संपर्क कर सकते है जो की आपको इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand-Up India Loan)
100000 से लेकर 1000000 तक के लोन के लिए यह योजना सबसे बाडिया मानी जाती है , जिसके अंदर आपको 25%- 35% की छूट दी जाती है इस योजना के अंदर विशेषकर महिलाओं को बेहतरीन छूट दी जाती है और अनुसूचित जाति और जनजाति के विशेष छूट का प्रावधान किया गया है ।
ब्याज दर कितनी होगी ।
इसकी जानकारी आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा के अंदर संपर्क करना होगा जो आपको सटीक जानकारी देंगे ।
पात्रता (Eligibility Criteria) – कौन ले सकता है लोन?
- सबसे पहले आप भारतीय होने चहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चहिए।
- आपके पास कोइसा भी छोटा या बड़ा व्यापार होनेचाइए
- CIBIL स्कोर 650+ से अधिक होना चाहिए
- आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी है
Also Read – PM किसान 20 वी किस्त लेने से पहले करना होगा यह, नही मिलेंगे पैसे, जानें क्या है जरूरी काम
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
लोन लेने के जरूरी दस्तावेज के बारे में जानने के लिए आपको आपके नजदीकी बैक जो इन योजनाओं के तहत लोन देते है , उनसे आपको संपर्क करना है , जो आपको दस्तावेज और ब्याज दर के बारे में उचित रूप से समझा पायेंगे।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |