उत्तरप्रदेस सरकार ने गाय पालने वाले किसानों को 10 लाख रुपए तक का लोन देने की सूचना मिली। जैसा की आपको पता होगा की हमारे देश भारत में गाय को उच्च दर्जा प्राप्त है लेकिन सड़को पर फिरती गए , सुनी गोवंश के कारण गायों की हालत खराब रहती है वह इधर उधर घूमती रहती है लेकिन कोई सहारा नहीं होने की वजह से गाय का ख्याल नही हो पाता है।
इसी समस्या का समाधान करने हेतु उत्तरप्रदेश सरकार जल्द ही लोन देने की घोषणा करने वाली है , इस लोन में किसानो और अन्य लोगो को जो दो से अधिक गाय पलते है उनको लोन दिया जायेगा , ताकि वह देखभाल , चारा पानी इत्यादि की कमी को पूरा कर सके। इस योजना के अंदर जो व्यक्ति 10 गाय पालने वाले को 10 लाख तक का लोन देने के प्रावधान होगा ।
Goat Farming Loan : बकरी पालन बिजनेस के लिए यहां मिलेगा लोन , ऐसे करे आवेदन
इस योजना से के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बड़ावा मिलेगा तथा किसान लोन लेकर दुग्ध उत्पादक भी बन पाएगा , जिसकी भारत में लगभग हर दिन खपत होती है , जो की पूरी भी हो जायेगी , यह डेरी उद्योग के लिए भी शामिल हो सकता है।
गायों की सुरक्षा के लिए खोले जायेंगे आश्रम
गायों की दयनीय हालत देखकर सरकार को भी चिंता होने लगी है इसलिए वह भी अब गायों की सुरक्षा के अहम कदम उठा रही है जिनमे लोन देना और आश्रम खोलना शामिल है। बताया जा रहा है की जल्द ही लोन देने की योजना शुरू की जायेगी और अनेक गोशाला भी खोली जाएगी जिसके अंदर कई लाखो गया की देखभाल और सुरक्षा की जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में हमे सड़को पर ज्यादा गाय देखने को नहीं मिलेगी ।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |