Pm Kishan 20th Kist: पीएम किशन योजना के लाभार्थियों के लिए एक विशेष सूचना दी गई है जिसके तहत अगर आपने वह काम नहीं किए तो आपके खाते के अंदर जो किस्त हर 4 महीने में मिलती है वह नही मिलेगी।
जैसा की आपको पता होगा की भारत सरकार द्वारा साल भर के 6000 रुपए गरीब किशन परिवारों को दिए जाते है जिसकी अब तक 19 किसने जारी हो चुकी है , और वह सबको मिल चुकी है यह किस्त 24 फरवरी 2025 को ही जारी कर दी गई थी , जिसके बाद अब लाभार्थी 20वी किस्त का इंतजार कर रहे है । जो की 4 महीने बाद किसानों के खाते में में जारी की जाएगी ।
Also Read – आधार फिंगर की वजह से नही मिल राशन, टेंशन मत लो अब ऐसे होगी केवाईसी
लेकिन अब सरकार ने नए नियम बनाए है जिसको की आपको करना जरूरी है , क्योंकि अगर आप यह काम नही करते है तो आपकी 20वी किस्त जारी नही होगी , इससे अच्छा ही बाद में पछताना से पहले ही आप यह काम करे तो अच्छा है।
लाभार्थियों की e KYC जरूरी
जैसा की आपको पता ही होगा की हर लाभार्थी को अपनी E KYC करवाना जरूरी है , और यह आपको करवानी है क्योंकि E KYC करवाने से सरकार को यह पता रहता है की पीएम किशन सम्मान निधि योजना से लाभ लेने वाला व्यक्ति अभी तक मौजूद है , और यह राशि अन्य किसी के पास नही जा रही है।
खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 में दिखेंगे क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, प्रशंशको की बडी आस।
इसलिए आपको ekyc करवाना चाहिए ताकि 20वी किस्त बिना किसी परेशानी के आपके खाते में आ जाए। इसके लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkishan.gov.in पर जाकर कर सकते है या अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी करवा सकते है।
Also Read – Dabba Cartel Netflix: डब्बा कार्टेल ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल, महिलाओं की दिखाई शक्ति
भूमि सत्यापन करवाना अनिवार्य
केवाईसी के साथ ही जरूरी है की आप भूमि का सत्यापन भी करवा ले और अगर आपके खाते में आधार लिंक नही है तो उसे भी जल्दी करवा ले तभी आपकी 20 वी किस्त बिना किसी रुकावट के जारी होगी। अन्यथा यह जारी नही होगी।

में नरेश कुमार एक लेखक हु , में जनरल समाचार और अन्य समाचारों को लिखता हु , लेखन कार्य के अंदर मेरा 2 वर्ष का अनुभव है |